कील-मुंहासों की समस्या भले ही आम हो, पर जाते-जाते जो निशान ये चेहरे पर छोड़ जाते हैं, उनका निदान जरूरी है।
त्वचा की बेदाग खूबसूरती के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद कई बार चेहरे पर पिंपल्स यानी मुंहासे हो जाते हैं। खासकर टीनएज में यह समस्या ज्यादा होती है।
ये मुंहासे भले ही चेहरे पर एक सप्ताह से ज्यादा न रहते हों, पर जाते-जाते चेहरे पर कुछ गहरे निशान छोड़ जाते हैं, जो देखने में काफी खराब भी लगते हैं। कई किस्म की क्रीम और लोशन के इस्तेमाल के बाद भी ये निशान जैसे के तैसे बने रहते हैं। हालांकि इससे हमारी सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन उनके कभी न जाने वाले दाग परेशानी का सबब बन जाते हैं।
चेहरे पर पिंपल्स क्यों?
हमारी त्वचा में
मौजूद रोमछिद्र त्वचा के अंदर मौजूद ऑयल ग्लैंड्स से जुड़े होते हैं। ये
ग्लैंड्स सेबम नाम का ऑयली लिक्विड उत्पन्न करते हैं, जिनसे डेड स्किन
सेल्स को त्वचा की ऊपरी परत तक लाने में मदद मिलती है। डेड स्किन सेल्स के
बाहर आने की यह प्रक्रिया रुक जाने पर पिंपल होने की आशंका बढ़ जाती है।
तौलिया या रूमाल को बिना धोए बार-बार इस्तेमाल न करें। तौलिए की गंदगी मुंहासों को बढ़ा सकती है। हमेशा वाटर बेस्ड नॉन-कमेडोजेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें।
Thanks for sharing this wonderful blogs with us.we are thankful to you because you always provides us very useful and wonderful information.The.you can find us on :buy toll free number
ReplyDeleteindia | toll free service providers | toll free number providers
http://pupri.in/baidhnath.html
ReplyDelete